रामपुर: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भीषण अग्निकांड हुआ है। मामला शिमला जिले के रामपुर ब्लॉक के दुर्गम क्षेत्र लबाना सदाना पंचायत का है। जहां जंगल में लगी आग की चपेट में आने से कई आशियाने जलकर राख हो गए। आगजनी में 6 मकान और 4 पशुशालाएं जल कर राख हो गई। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने भागकर जान बचाई। आग की चपेट में आने से एक गाय और एक कुत्ता जिंदा जल गए।
अग्निकांड की इस घटना में एक करोड़ की संपति के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार सदाना गांव से सटे जंगल में आग लगी थी, जो रात को गांव के रिहायशी क्षेत्रों तक पहुंच गई। दुर्गम क्षेत्र में होने की वजह से सदाना गांव में दमकल वाहनों को पहुंचने में काफी समय लगा, तथा आग ने भीषण रूप ले लिया।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रिहायशी इलाकों में फैली आग पर काबू पाया, जिससे अन्य घर और गांव इसकी चपेट में आने से बच गए। अग्निकांड में 6 घर जलकर राख हो चुके हैं। उधर, एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रूपए की राशि दी गई है।







