चंबा: चुनावी साल में हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता को तीन बड़े तोहफे दिए हैं। शुक्रवार को चंबा के चौगान में आयोजित राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश के भीतर चलने वाली सरकारी बसों में अब महिलाओं को बस किराये में 25 के बजाय 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यानी महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में आधा किराया ही देना होगा। वहीं, हिमाचल प्रदेेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पानी का बिल भी नहीं चुकाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री की यह घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 11 हजार मेगावाट बिजली तैयार कर बाहरी राज्यों को बेची जाती है। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि हिमाचल के लोगों को यहां तैयार की जाने वाली बिजली का लाभ मिले। इसके लिए सरकार ने पहले 60 यूनिट बिजली खर्च करने पर जीरो बिल की व्यवस्था की थी। 61 से 125 यूनिट बिजली खर्च पर 1.55 से 1.00 रुपये प्रति यूनिट दर तय की थी। अब एक कदम और आगे बढ़ते हुए सरकार ने 0 यूनिट से लेकर 125 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर जीरो बिल की व्यवस्था कर दी है। उन्होंने कहा कि इस छूट से प्रदेश के 11.50 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। उपभोक्ताओं को इससे 250 करोड़ का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल एक दुर्गम पहाड़ी राज्य है। यहां के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी का 34-35 रुपये प्रतिमाह बिल आता है। कई बार दो से तीन महीनों के बाद आने वाला पानी का बिल भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग अदा नहीं कर पाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जलशक्ति विभाग को 20 करोड़ की आय होती है। ऐसे में सरकार ने विचार-विमर्श करने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ करने का फैसला लिया है।







