ऊना: ऊना में आग की भीषण घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। वीरवार दोपहर को हुए अग्निकांड से प्रभावित कामगार अभी संभले भी नहीं थे कि आधी रात को एक बार फिर आग की भीषण घटना हो गई। इस बार जिला मुख्यालय के साथ लगते बसाल में भीषण अग्निकांड में 150 झुग्गी-झोपड़ियां जलकर राख हो गई।
आग भड़कने से पहले झुग्गी-झोपड़ियों में सोए प्रवासियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार घटना में करीब छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण अभी साफ नहीं हो पाए हैं। पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार ऊना-धर्मशाला नेशनल हाइवे पर बसाल में पुल के पास रात करीब 12 बजे अचानक झुग्गी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने एक साथ कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में झुग्गियों में सो रहे रहे प्रवासियों को निकाला गया।
इस बीच सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। भीषण अग्निकांड को देखते हुए ऊना के अलावा टाहलीवाल, अंब से भी दकमल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया।







