स्पेशल डेस्क: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को इंदौरा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में लोगों से जो प्रेम भाजपा सरकार को मिला है, उससे दावे से कह सकता हूं कि प्रदेश में भाजपा सरकार रिपीट करेगी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को सीखने की आदत डालने की नसीहत भी दी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में जब कांग्रेस नेताओं से 2012-17 तक रही उनकी सरकार में किए गए कार्यों के बारे में पूछा गया, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। इसके बाद मैंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्य गिनाए और उन्हें इससे सीखने की नसीहत भी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों से वैक्सीन बनाने की गुजारिश की थी, उस दौरान कई कांग्रेस नेताओं ने सरकार का समर्थन नहीं किया। देश के वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत करके वैक्सीन बना ली तो उस समय कांग्रेस नेताओं ने लाइनों में लगकर वैक्सीन लगवाई।
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इंदौरा में 161 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। विकास की गति तेजी से इस विधानसभा क्षेत्र में आगे बढ़ेगी। सीएम जयराम ने कहा कि वह जनता के बीच आना चाहते थे पर कोरोना महामारी के कारण ऐसा नहीं हो पाया।







