डेस्क: बीजेपी चंडीगढ़ ने हिमाचल प्रकोष्ठ को समाज में स्वच्छता के संदेश को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी दी गई। जिसके तहत हिमाचल प्रकोष्ठ सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर रहा है। इसी कड़ी में डॉ. ओपी सिंह की अनूठी पहल देखने को मिली। डॉ. ओपी सिंह ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई कर्मचारी को एक पौधा गिफ्ट देकर सम्मानित किया। अब आप सभी सोच रहे होंगे कि आखिर एक पौधे में ऐसी क्या बात है, जो उसके जरिये सफाई कर्मचारी को सम्मानित किया गया।
दरअसल डॉ. ओपी सिंह बायोलॉजी में खासी रुचि रखते हैं और इसकी समझ भी रखते हैं। इसलिए जो पौधा गिफ्ट किया गया है वो बेहद खास है।इस पौधे का नाम है स्नेक प्लांट I ये पौधा एयर पोल्यूटेंट्स को हटाने में मदद करने की क्षमता रखता है। साथ ही ये हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड, बेंजीन, फॉर्मलडिहाइड, जाइलिन और टोल्यूनि जैसे प्रदूषकों को अब्सॉर्ब कर सकता है। इसके अलावा स्नेक प्लांट हवा से होने वाली एलर्जी के खिलाफ एक प्रभावी बचाव के रूप में भी काम करता है।
इसी कारण एक शौचालय में काम करने वाले सफाई कर्मचारी को ये उपयोगी पौधा देकर डॉ. ओपी सिंह ने अनूठी पहल की है।जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है।साथ ही लोग इस पर्यावरण सहयोगी पहस से प्रेरणा भी ले रहे हैं।







