स्पेशल डेस्क: हिमाचल में आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे अपना कुनबा बढ़ा रही है। तिनके से तिनका जोड़ कर आप हिमाचल में अपना सियासी घोंसला तैयार करने में जुटी है।इसी कड़ी में जिला सिरमौर के संगड़ाह से ताल्लुक रखने वाले अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा भी सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्य प्रभारी सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। बता दें कि सुनील शर्मा अल्ट्रा मैराथन धावक होने के साथ-साथ एक समाजसेवी भी हैं और इनकी अधिकतर दौड़ें समाज सेवा के लिए समर्पित हैं।
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के दौरान धावक सुनील शर्मा ने कहा कि वह अपने जीवन में अब तक लगभग दो लाख किलोमीटर की दौड़ लगा चुके हैं, लेकिन कभी थके नहीं, लेकिन हिमाचल प्रदेश सचिवालय के चक्करों ने उन्हें थका दिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल में खेलों के लिए दोहरे मापदंड हैं जो बेहद चिंता का विषय है।
बता दें कि सुनील शर्मा ने अल्ट्रा मैराथन और सामाजिक कार्यों में एक अलग पहचान रखते हैं।लेकिन हिमाचल की मौजूदा सरकार इन्हें नजरअंदाज करती रही और शायद यही कारण रहा कि सुनील शर्मा को राजनीति के अखाड़े में उतरना पड़ा। इस दौरान सुनील के साथ श्री रेणुका जी से सुरेंद्र ठाकुर, ददाहू से दंत चिकित्सक डॉ. दिनेश, श्री रेणुका जी से जय प्रकाश और सुभाष शर्मा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।







