शिमलाः वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गई। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग हिमाचल का रुख कर रहे हैं। इस वीकेंड भारी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंचे हैं। वीकेंड के लिए शुक्रवार से ही सैलानियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था।
बता दें कि इन दिनों हिमाचल का मौसम सुहावना बना हुआ है। ऐसे में पर्यटक वीकेंड पर राजधानी शिमला, पर्यटन नगरी मनाली, मैक्लोडगंज, कसौली, खज्जियार, चायल, किन्नौर, लाहुल-स्पीति और डलहौजी जैसी कई जगहों का रुख कर रहे हैं।
उधर, सैलानियों की आवाजाही बढ़ने से होटल कारोबारी भी बेहद खुश हैं। होटलों में शत-प्रतिशत ऑक्युपेंसी चली हुई है। होटल कारोबारियों की मानें तो इस बार समर सीजन अच्छा चलेगा तथा आगामी दिनों के दौरान भी पर्यटकों की इसी तरह भीड़ लगी रहेगी।
बाहरी राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिमी बंगाल सहित देश के कोने-कोने से पर्यटक हिमाचल पहुंचे हैं। शनिवार को शिमला के रिज मैदान पर पूरे दिन सैलानियों का तांता लगा रहा। शहर के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा भी शनिवार को सैलानियों से गुलजार रहे।
आलम यह है कि कालका-शिमला हैरिटेज रेलवे ट्रैक पर चलने वाली गाड़ियों में इन दिनों भारी संख्या में सैलानी आवाजाही कर रहे हैं। सैलानियों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी उत्साहित हैं।
इसके अलावा पर्यटन नगरी मनाली में भी सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। अटल टनल रोहतांग पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है। कसौली और चायल में भी सैलानी चहल कदमी करते नजर आये।







