स्पेशल डेस्क: हिमाचल में आप की एंट्री ने राजनीति में ऐसा तड़का लगाया है, जिसकी महक भाजपा और कांग्रेस के खेमे में भी पहुंच रही है। आज केजरीवाल ने अपने कांगड़ा दौरे के दौरान सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर को निशाने पर लिया। केजरीवाल ने हिमाचल के सीएम को नकल करने वाला बता दिया।
अब कोई किसी के घर में घुस कर उसपर ही कटाक्ष कर जाए, ये तो ना किसी कायदे में है और ना ही किसी के फायदे में। ऐसे हिमाचल के सीएम का हालांकि कोई खास बयान नहीं आया है, लेकिन पत्रकारों से बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने केजरीवाल को भाषा सुधारने की नसीहत जरूर दी है।
सीएम ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल संयमित भाषा में बात करें। देवभूमि हिमाचल की अपनी संस्कृति और संस्कार हैं।जिसके चलते ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दे सकते, लेकिन ये एक चेतावनी तो जरूर है।
साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये भी साफ कर दिया कि जो बातें वो हिमाचल की मौजूदा सरकार के बारे में कह रहे हैं, उसका जवाब भी समय आने पर जरूर दिया जाएगा।
बहरहाल हिमाचल की राजनीति में एक अलग मोड़ आ गया है। जनता जहां चुनावों को बीजेपी बनाम कांग्रेस देख रही थी,वहीं अब नजारा कुछ ओर ही है। अब देखना ये होगा कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी की आंधी से हाथ की बिखरी उंगलियों को झाड़ू से समेटा जाएगा, या फिर हाथ से झाड़ू उठाकर कमल की पंखुड़ियों को समेट बदलाव का इतिहास दोहराया जाएगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उचित होगा कि इस दृष्टि से उन्हें बहुत बड़ी सलाह नहीं दी जाएगी। कांगड़ा के चंबी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नकल करने के बयान पर जयराम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग सुनते हैं, वे ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं देते हैं कि कौन क्या बोल रहा है। सीएम शनिवार को ओकओवर शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वह हिमाचल सरकार के खिलाफ जो कहने की कोशिश कर रहे हैं, उसका समय आने पर जवाब दिया जाएगा। पहली बार जब मंडी आए थे तो वहां वह बिना बोले चले गए। सीएम ने यह प्रतिक्रिया कांगड़ा के चंबी में ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल की जनसभा के दौरान दिए बयान पर दी। उन्होंने कहा था कि जयराम केजरीवाल की नकल कर रहे हैं







