शिमला: प्रदेश की जयराम सरकार ने टीजीटी शिक्षकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने 1037 टीजीटी नियमित किये हैं। जिसके आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएंगे। सरकार के इस फैसले से जहां एक तरफ टीजीटी शिक्षकों में खुशी है, वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार जताया है।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर, प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद सहित तमाम पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर समेत शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और प्रधान शिक्षा सचिव डॉ रजनीश, शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक डॉ. पंकज ललित का आभार व्यक्त किया है।
डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि इन शिक्षकों को पिछले कुछ दिनों से नियमित होने का इंतजार था। उन्होंने हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की ओर से शिक्षकों को नियमित होने के लिए बधाई भी दी है। बता दें कि शिक्षक महासंघ लंबे समय से ये मांग कर रहा था। जो आज पूरी हुई है।







