धर्मशाला: शैक्षणिक सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षाएं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पूर्ण पाठ्यक्रम के साथ लेेगा। कोरोना के चलते पिछले सत्रों में बोर्ड ने पाठ्यक्रम में कटौती की थी।
इस बार कोरोना के मामले कम होने के कारण बोर्ड ने पूर्ण पाठ्यक्रम के साथ बोर्ड परीक्षाएं करवाने की बात कही है। महामारी के कारण सत्र 2020-21 व 2021-22 में कक्षा तीसरी, पांचवीं, आठवीं और नौवीं से बारहवीं के पाठ्यक्रम में कटौती की गई थी।
बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी की ओर से जारी अधिसूचना में साफ किया गया है कि इस शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा तीसरी, पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षा पूर्ण पाठ्यक्रम व कक्षा नौवीं से बारहवीं की परीक्षा टर्म अनुसार (टर्म-1 व टर्म-2) विभाजित पाठ्यक्रम के आधार पर होगी।
नौवीं से बारहवीं का टर्म अनुसार विभाजित पाठ्यक्रम कक्षावार/विषयवार बोर्ड की वेबसाइट है। वहीं कक्षा तीसरी, पांचवीं और आठवीं के अलावा नौवीं से बारहवीं के आदर्श प्रश्न पत्रों की अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।







