शिमलाः हिमाचल प्रदेश में आग का तांडव थमने का नाम ही नहीं ले रहा। बीते 24 घंटों में प्रदेश के 75 से ज्यादा क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। शिमला के साथ लगते जुन्गा और मेहली क्षेत्र के जंगलों में पिछले 48 घंटे से आग जल रही हैं। रविवार रात 12 बजे के बाद इन जंगलों में भीषण आग लग गई।
दमकल विभाग, वन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से जंगल में लगी आग पर तो आज सुबह तक काबू पा लिया गया है, लेकिन जुन्गा और मेहली के साथ लगता जंगल अभी भी सुलग रहा है। उधर, सोलन के कसौली के जंगल में भी आग तबाही मचा रही है।
यहां पर हेलिकॉप्टर से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कसौली में आग बुझाते वक्त दो दमकल कर्मियों सहित चार लोग झुलस गए। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। चार घायल PGI में उपचाराधीन हैं।
इस घटना में लाखों की वन संपदा और वन्य जीव जलकर राख हो गए हैं। हालांकि बीते सप्ताह प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया था।
CM जयराम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
सीएम जयराम ठाकुर ने जंगल में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निदेश दिए हैं।
47 दिन में 1350 आग की घटनाएं
प्रदेश में एक अप्रैल से 16 मई तक आग की 1350 घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें 10 हजार हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र जलकर राख हो गए है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के जंगलों में आग की दर्जनों ऐसी घटनाएं होती हैं, जिसकी विभाग को सूचना तक नहीं मिल पाती है।







