किन्नौर: जिले में 13 साल की किशोरी की हत्या का मामला सामने आया। मामले में पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। लड़की का शव कमरे में बेड बॉक्स के अंदर से मिला। आरोपी हत्या के बाद मौके से फरार हो गया था। एसडीपीओ भावा नगर राजू ने मर्डर और आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार भावानगर में लुतुक्सा में 13 साल की नेपाली मूल की किशोरी की हत्या की गई है। लड़की का शव बंद कमरे के बेड बॉक्स में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा।
14 मई से लापता थी किशोरी…
बता दें कि 14 मई की रात को लड़की की मां नजदीकी पुलिस थाना भावानगर पहुंची और बेटी की हत्या को लेकर पड़ोस में रहने वाले सिक्किम के एक व्यापारी पर शक जाहिर किया। जिसके चलते मामला दर्ज करवाया गया। आरोपी व्यापारी पिछले पांच साल से किन्नौर के भावानगर में ही किराए पर रहता है। वारदात के बाद आरोपी दिल्ली चला गया और पुलिस की टीम ने दिल्ली पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया।






