स्पेशल डेस्क: पंजाब के दिग्गज नेताओं में शामिल सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुनील जाखड़ को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान नड्डा ने कहा कि, जाखड़ जी का बीजेपी में स्वागत है। उन्होंने कहा कि, राष्ट्रवादी ताकतों का पंजाब में मजबूत होना आज की आवश्यकता है।
सुनील जाखड़ ने कहा, ‘मैं सभी का आभारी हूं कि बीजेपी में शामिल हुआ. आसान काम नहीं होता। मेरा कांग्रेस से रिश्ता 50 साल पुराना है। मेरी तीन पीढ़ी कांग्रेस में रहीं। सुनील जाखड़ ने राजनीति को निजी स्वार्थ के लिए तोड़ने का काम नहीं किया। पंजाब साधु पीर की धरती है। यही से राष्ट्रीयता की शुरुआत होती है। कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं था बल्कि कुछ मुद्दे थे। पंजाब में अभी तक कोई भेदभाव नहीं आया। सुनील को इस बात के लिए कठघड़े में किया गया कि मैंने सवाल उठाया कि आप पंजाब को किसी भी जाति और धर्म मे नहीं बाट सकते।
बता दें कि सुनील जाखड़ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ के बेटे हैं। 1954 में जाखड़ परिवार में जन्म लेने वाले सुनील जाखड़ ने 2002 से 2017 तक अबोहर निर्वाचन क्षेत्र से लगातार विधायक का चुनाव जीता। 2017 में अबोहर से विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा प्रत्याशी से हार मिली थी। इसके बाद सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद 2017 में उन्होंने गुरदासपुर लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ा। 2017 में जाखड़ को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।







