स्पेशल डेस्क: देश के कमजोर वर्ग को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शुभारंभ 2015 में किया गया था। जिसका लाभ कई लोगों को मिला है। लेकिन अभी भी भारत की जनसंख्या का एक बड़ा वर्ग इस योजना से अवगत नहीं है और इसका लाभ नहीं ले पा रहा। ऐसे में वित्तीय सलाहकार सुनील डोगरा ने इस विषय के बारे में पूरी जानकारी दी है।
वरिष्ठ वित्तीय सलाहाकार सुनील डोगरा ने बताया की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से 50 वर्ष के आयु वर्ग वाले उन व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धी है जिनके पास एक बैंक खाता हो और जो इस योजना से जुड़ने या अपने खाते से ऑटो-डेबिट के लिए सहमति देते हैं।
इस योजना से जुड़ने पर विमित व्यक्ति को 1 जून से 31 मई तक की एक वर्ष की समयावधि के लिए 2 लाख रूपये का जीवन सुरक्षा कवर दिया जाता है और यह नवीकरणीय है।
2 लाख रूपये का जोखिम सुरक्षा कवर
इस योजना के तहत, किसी भी कारणवश बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये का जोखिम सुरक्षा कवर मिलता है। प्रीमियम की राशि प्रति वर्ष 330 रूपये है। जिसे अभिदाता के द्वारा दिए गए विकल्प् के अनुसार बैंक खाते से एक किस्त में ही योजना के तहत 31 मई को ऑटो-डेबिट किया जाना है।
ये है अन्य बीमा योजना
सुनील डोगरा ने यहां ये भी बताया कि दूसरी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष के लोग अपने को पंजीकृत कर सकते हैं। जिसमें 12 रूपए बीमाधारक के बैंक खाते से कटते हैं और 2 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है।
लोगों को अवगत कारवाना जरूरी
उन्होंने बताया कि पढ़े-लिखे लोग तो खुद इन योजनाओं में पंजीकरण करवा चुके हैं या करवा रहे हैं। लेकिन निम्न वर्ग के लोगों को अभी भी इनके बारे में जानकारी देने की जरुरत है। ताकि आश्रितों को मुआवजा मिल सके। बतौर वित्तीय सालाहकर सुनील डोगरा ने लोगों से अपील भी की है कि अपने आसपास के लोगों को जरूर इन योजनाओं के बारे में अवगत करवाएं।







