कुल्लू: जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के गांव जाओं-आरन में तीन मकान आग की भेंट चढ़ गए। उपमंडल आनी के कोहिला पंचायत के गांव जाओं-आरन में शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे तीन मकानों में ये आग का तांडव देखने को मिला।
जानकारी के खिलाफ आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आगजनी की घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और परिवार ने घर से भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत ये रही की आग लगने की घटना से किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ।
बहरहाल इस आग की घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।







