डेस्कः कांग्रेस पार्टी को छोड़ भाजपा में जाने का ऐलान करने वाले हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द होने वाली है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।

Ahmedabad: Patidar Anamat Andolan Samiti (PAAS) convener Hardik Patel talks to the media, in Ahmedabad on July 25, 2018. A Gujarat court on Wednesday sentenced Patidar agitation spearhead Hardik Patel and two of his associates to two years in jail on charges of vandalising a BJP legislator’s office in Mehsana district in 2015. Patel was arrested and released on bail, and subsequently barred by the court from entering Mehsana district. (Photo: IANS)
अटकलों पर लगा विराम…
बता दें कि गुजरात कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। इस बीच हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी में जाने की घोषणा कर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।
2 जून को भाजपा में शामिल
2 जून को हार्दिक भाजपा में शामिल हो जाएंगे। हार्दिक पटेल के आने की खुशी भाजपा के कार्यकर्ताओं में दिखने लगी है। इसी क्रम में गांधीनगर में स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर हार्दिक पटेल का स्वागत किया जा रहा है।
एक नया अध्याय शुरू कर रहा हूं- हार्दिक पटेल
जानकारी देते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि आज मैं एक नया अध्याय शुरू कर रहा हूं। मैं एक छोटे सैनिक के रूप में काम करूंगा। हम हर 10 दिन में एक कार्यक्रम करेंगे जिसमें कांग्रेस से नाखुश विधायकों सहित लोगों को भाजपा में शामिल करवाने के लिए काम करेंगें। साथ ही हार्दिक ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरी दुनिया का गौरव हैं।
पत्र लिखकर पार्टी से इस्ती
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही हार्दिक ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। पत्र में उन्होंने पार्टी की राज्य इकाई के साथ-साथ शीर्ष नेतृत्व के रवैये पर भी सवाल उठाया था।
राहुल गांधी पार्टी नहीं लेते स्टैंड
हार्दिक पटेल ने कहा था कि वह राहुल गांधी के भरोसे कांग्रेस में आए थे, लेकिन वह अपना स्टैंड नहीं लेते। पार्टी में उन्हें अपना स्टैंड लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आप जब अपने ही नेता के साथ ऐसा व्यवहार करोगे तो जनता के साथ क्या करोगे। कोरोना की तीसरी लहर में मेरे पिता की मृत्यु हुई थी, लेकिन गुजरात कांग्रेस का एक भी नेता मेरे घर नहीं आया। मेरे पास बैठने नहीं आया था। आप अपनी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के दुख में भागीदार नहीं बन सकते, तो देश या 6.5 करोड़ गुजरातियों की देखभाल कैसे कर पाओगे।’







