हमीरपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे के बाद भाजपा 6 और 7 जून को सत्ता-संगठन से जुड़े विषयों पर मंथन करेगी। यह मंथन कार्यक्रम प्रो. प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला हमीरपुर में होगा। इसके तहत 6 जून को प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों की बैठक होगी और 7 जून को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी।
तमाम नेता रहेंगे मौजूद
भाजपा के इस मंथन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी संजय टंडन सहित अन्य नेता भाग लेंगे।
विधानसभा चुनाव से जुड़े विषयों को लेकर चर्चा
इस दौरान संगठन की गतिविधियों को तेज करने और आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े विषयों को लेकर चर्चा होगी। इस मंथन को लेकर बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिमला के बाद 16 और 17 जून को धर्मशाला आने का कार्यक्रम भी बन रहा है।







