डेस्क: ‘ओह मूसेवाला जेओंदा ही अमर हो गया…बोहत आइए जग्ग ते आवाज मिठिए…ओ चोबर दे चेहरे उत्ते नूर दसदा… ऐदा उठुगा जवानी च जनाजा मिठिए ’। ये लाइन सिद्धू मूसेवाला के आखिरी गाने की हैं। मूसेवाला ने मौत के करीब 2 हफ्ते पहले ‘द लास्ट राइड’ गाना रिलीज किया था। यहां दिलच्सप बात ये है कि मूसेवाला का असल में लास्ट गाना “लेवल्स” है। लेकिन सिद्धू की मौत के बाद ‘द लास्ट राइड’ गाने के बोल मूसेवाला की मौत की घटना से मेल खाने लगे, जिसके चलते ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देखा-देखी में इस गाने को सिद्धू का लास्ट गाना बताया जा रहा है। लेकिन सिद्धू मूसेवाला के य़ूट्यूब चैनल को देखेंगे तो, वहां आपको नजर आएगा कि LEVELS सॉन्ग 25 मई को रिलीज किया गया था। वहीं, ‘THE LAST RIDE’ 15 मई को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है।
29 मई रविवार को मानसा में अपने घर के 5 किलोमीटर दूर ही सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू को कुल 6 गोलियां लगी थी। इस खबर से उनके फैंस समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग सदमे में है। विवादों में रहने वाले पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला आज भले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं पर उनके गाने लोगों की जुबान पर हमेशा रहेंगे।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला ने हाल ही में अपना गाना The Last Ride रिलीज किया था। इस गाने के व्यूज उनकी मौत वाले दिन 9.4 मिलियन थे पर कुछ ही समय में ये तीनगुना हो गए। फिलहाल इस गाने के 32 मिलियन व्यूज हो चुके हैं। सिंगर और उनके फैंस ने कभी नहीं सोचा होगा की इस गाने के रिलीज होने के तकरीबन 15 दिन बाद उन्हें सिद्धू की मौत की खबर सुनने को मिलेगी।
पंजाब में ही नहीं देशभर में लोग उनके गानों के दीवाने हैं। उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं। यूट्यूब पर उनके गानों पर मिलियन में व्यूज हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त थी। उनके यूट्यूब पर 12 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं। भले ही सिद्धू मूसेवाला इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर लगातार फॉलॉर्स की संख्या बढ़ रही है। वहीं सिद्धू के यूट्यूब पर लिस्टिड सभी गानों के भी व्यूज लगातार हर घंटे बढ़ रहे हैं।
सिद्धू मूसेवाला के 5 सुपरहिट गाने:
1- ओल्ड स्कूल (Old Skool)
मूसेवाला के इस वीडियो पर 255 मिलियन व्यूज हैं। ये गाना 2 साल पहले रिलीज हुआ था। लगातार इस पर व्यूज बढते जा रहे हैं।
2- सो हाई (So High)
सिद्धू मूसेवाला का ये गाना जबरदस्त हिट रहा। इस वीडियो पर करीब 493 मिलियन व्यूज हैं। ये वीडियो 4 साल पहले रिलीज हुआ था।
3- सेम बीफ (Same beef)
2 साल पहले रिलीज हुए सिद्धू मूसेवाला के इस गाने को 401 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, और लगातार बढ रहे हैं।
4-टोचन (Tochan)
सिद्धू के इस गाने पर 254 मिलियन व्यूज हैं। ये गाना 4 साल पहले रिलीज हुआ। इसके लिरिक्स भी सिद्धू मूसेवाला ने ही लिखे थे।
5. डीयर मम्मा (DEAR MAMA)
डीयर मम्मा गाने पर भी लगातार व्यूज बढ़ रहें हैं। फिलहाल इस गाने पर 42 मिलियन व्यूज हो चुके हैं।सिद्धू का अपनी मां से खासा लगाव था। उन्होंने मां से जुड़े कई गाने बनाएं हैं। जिनमें से ये गाना लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।







