शिमलाः हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक व्यक्ति के बैंक खाते से किसी अज्ञात ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर 2 लाख 44 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गोयल अपार्टमेंट कसुम्पटी निवासी मोहन लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी व्यक्ति से उसके खाते से 2 लाख 44 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना का उसे उस समय पता चला जब उसके फोन पर राशि कटने का संदेश आया। जब उसने बैंक में जाकर पूछताछ की तो 4 बार अलग-अलग समय में उसके खाते से पैसे निकले हैं। मोहन लाल ने बताया कि उसके खाते पर किसी प्रकार का OTP या अन्य मैसेज नहीं आया, जिससे ठगी की गई हो। फिलहाल छोटा शिमला थाना ने मोहन लाल की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





