चंडीगढ़: लगभग सात साल बाद ही सही, लेकिन अब चंडीगढ़ प्रशासन ने आखिरकार विकास मार्ग रोड पर एक कमर्शियल कॉरिडोर बनाने के लिए चंडीगढ़ मास्टर प्लान – 2031 विजन को लागू करने का काम शुरू कर दिया है।
सेक्टर-51, 52, 53, 54 और 56 की बदलेगी तस्वीर
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार विकास मार्ग पर स्थित सेक्टर-51, 52, 53, 54 और 56 कर्मशियल स्पेस को ऑक्शन के जरिए बेचा जाएगा। इन सेक्टर्स में कमर्शियल, सोशियल और इन्फ्रास्ट्रक्टरल डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है। मल्टी स्टोरी टावर में कमर्शियल और रेजिडेंशियल स्पेस बनाए जाएंगे। जैसे अंडरग्राउंड पार्किंग, ग्रीनरी, एक ही जगह पर इंटीग्रेटिड कनेक्टिविटी और राहगीरों के लिए खास प्रावधान किए जाएंगे। मास्टर प्लान पर मध्य मार्ग को आधार मान कर काम किया गया है। जिसमें एक और बाजार है और दूसरी और शैक्षणिक संस्थान हैं।
पहले के मुकाबले मिलेगा ज्यादा स्पेस
ये नया कमर्शियल कॉरिडोर SCO (shop cum office) या SCF (shop cum flat) पर आधारित नहीं होगा। जैसे की हमें मौजूदा चंडीगढ़ के बाजारों में देखने को मिलता है। बल्कि सेल्फ सस्टेनिंग बिल्डिंग ब्लॉक्स पर आधारित होगा। जिसमें लोग SCO के मुकाबले जगह को अपने जरूरत के हिसाब से और अच्छे से इस्तेमाल कर सकेंगे।







