हमीरपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के 62 स्कूलों में रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। इस मुहिम के तहत बारिश के पानी को स्वच्छ जल में बदल इस्तेमाल करने के लिए वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाए गए हैं। इसके जरिए बच्चों को स्वच्छ जल मिलेगा।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत स्कूलों की संख्या 62 से बढ़ाकर 75 की जाएगी। ये रेन वाटर हार्वेस्टिंग एक निजी संस्था की सीएसआर के तहत प्रदेश के स्कूलों में लगाए जा रहे हैं।
इसके अलावा केंद्रीय युवा और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बच्चों से आह्वान करते हुए कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा बारिश के पानी को बचाए, स्वच्छ भारत अभियान में और पर्यावरण बचाने में अपना योगदान दें।







