मोक्ष शर्मा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मुहाने पर है। जिसके चलते सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। प्रदेश के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक सियासत की बिसात बिछ चुकी है। सभी पार्टियां सत्ता में काबिज होने के लिए जुगत लगा रही हैं।
इसी कड़ी में भाजपा की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हमीरपुर में हुई। इस बैठक के दौरान यहां एक अजीब तरह का मामला सामने आया। बैठक के लिए यहां पर पार्टी के झंडे और बैनर लगाए गए थे, जो एक आम बात है। लेकिन यहां एक बैनर की तस्वीर कुछ अजीब दिखी। जो अब खूब वायरल हो रही है। इसे लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में भी चर्चा रही।

दरअसल यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की एक फोटो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। हुआ यूं कि बैनर पर फोटो तो पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल था, लेकिन लेकिन चेहरा जेपी नड्डा का था। इसका खुलासा तब हुआ, क्योंकी जेपी नड्डा के मुकाबले प्रेम कुमार धूमल की सेहत कम है और तस्वीर देखकर ही पता चल रहा था कि बैनर के साथ छेड़छाड़ हुई है। परिधिगृह में लगे कटआउट में जेपी नड्डा का शरीर कमजोर और चेहरा बड़ा दिखाई दिया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने खूब ठहाके लगाए।
शरारत या कोई शाजिश ?
लेकिन सवाल यहां ये है कि आखिर इस कारनामे के पीछे कौन है? क्योंकि भाजपा जैसे बड़े संगठन में हर काम व्यवस्थित तरीके से किया जाता है।साथ ही हर कार्यक्रम की छोटी से लेकर बड़ी तक हर जिम्मेदारी किसी विश्वासपात्र के हाथों में थमाई जाती है। ऐसे में इस तरह की गलती की कोई गुंजाइश नहीं बचती। खास कर तब जब पहले कट आउट को डिजाइन करवाया गया हो और फिर प्रिंट करवाने के बाद कार्यक्रम स्थल पर लगवाया हो। मामले में ये तो साफ है कि ये कोई गलती नहीं बल्कि शरारत है। वहीं कुछ लोग दबी जुबान में इसे किसी व्यक्ति विशेष की साजिश का नाम भी दे रहे हैं। फिलहाल देखना ये होगा कि आखिर इस पूरे मामले में भाजपा संगठन का क्या कार्रवाई करता है।







