डेस्क खबर नाउ: हिमाचल में चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में नेताओं ने भी अपने पासे पलटना शुरू कर दिए हैं। शुरूआत बीजेपी के खेमे से हुई। बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में दो निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल हुए। पहला नाम जोगिंदरनगर के मौजूदा विधायक प्रकाश राणा, तो दूसरा नाम है देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह।
दोनों विधायकों की रद्द हो सदस्यता: अग्निहोत्री और सुख्खू
चुनाव से पहले दोनों के बीजेपी ज्वाइन करने से सिसायत गरमा गई है। विपक्ष की ओर से जमकर बयानबाजी की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुख्खू ने कहा कि दोनों विधायकों की सदस्यता तुरंत प्रभाव से रद्द होनी चाहिए। दोनों विधायकों ने दल बदल कानून यानी एंटी डिफैक्शन लॉ को तोड़ा है। कोई भी निर्दलीय विधायक रहते हुए दूसरी पार्टी में शामिल नहीं हो सकता है। पार्टी में शामिल होने से पहले निर्दलीय विधायक को इस्तीफा देना पड़ता है। ऐसा कुछ नहीं हुआ, दोनों विधायकों ने पार्टी के कार्यालय में जाकर सदस्यता ग्रहण की है।
इस बार लड़ूंगा चुनाव : रवि
वहीं, इसी बीच देहरा विधानसभा से ही होशियार सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी रविंद्र रवि ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान रविंद्र रवि ने हाईकमान के होशियार सिंह को पार्टी में शामिल करने के फैसला का स्वागत किया। वहीं, साथ में ये भी जता दिया की उनके आने से पार्टी के कार्यकर्ता वय्थित हैं। इतना ही नहीं रविंद्र रवि ने टिकट की दावेदारी भी ठोक दी। रविंद्र रवि ने कहा कि पूर जोर से चुनाव के लिए काम कर रहें है। वह इस बार का चुनाव लड़ेंगे। पार्टी जहां से भी कहेगी वहीं से चुनाव लड़ेंगे।
रवि और गुलाब सिंह को किसकी सजा?
अब यूं कहें कि रविंद्र रवि और गुलाब सिंह ठाकुर को पिछला चुनाव हारने की सजा मिल रही है या फिर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के करीबी होने का दंश। ये तो वो खुद ही बता पाएंगे। लेकिन चुनाव से पहले देहरा और जोगिंदरनगर भी हॉट सीट बनती हुई नजर आ रही है। चुनौतियां सभी प्रत्याशियों के सामने हैं फिर चाहे वो भाजपा में नए हों या पुराने। फिल्हाल आने वाले समय में जाहिर है कि इन दोनों सीटों पर सियासी पारा बढ़ने वाला है।







