डेस्क: भारत सरकार ने 14 जून को तीनों सेनाओं यानी थल, वायु और नौसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की। इस स्कीम के तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी। सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेनाध्यक्षों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस योजना का ऐलान किया है। पहली भर्ती रैली 90 दिनों में होगी। डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स की तरफ से तैयार की गई अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम को पहले ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ नाम दिया गया था।
क्या है अग्निपथ योजना ?
- हर साल करीब 45 हजार युवाओं की होगी सेना में भर्ती.
- 17.5 से 21 साल के युवाओं होंगे भर्ती के लिए योग्य.
- मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी भर्तियां.
- चयनित युवा चार साल तक सेना में देंगे सेवाएं.
- पहले 6 महीने में अग्निवीरों को दी जाएगी बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग.
- अग्निवीरों को मिलेगी 30 हजार से 40 हजार रुपये सैलरी.
- स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा.
- 4 साल पूरे होने के बाद 25 फीसदी को स्थायी काडर में भर्ती किया जाएगा.
- 4 साल की सेवा के बाद मिलेंगी एकमुश्त करीब 12 लाख रुपये राशि.
- कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने के बाद बैंक से सस्ती दर पर मिलेगा लोन.
- सरकार करवाएगी अग्निवीरों का 44 लाख रुपये का बीमा.







