डेस्कः जिला बिलासपुर में खाद्य वितरण केंद्र में बड़ी धांधली का मामला सामने आया है। यहां ग्राम पंचायत अमरपुर के गांव रिवाल ताल में स्थित डिपो का है। यहां पर सप्लाई आटे की बोरियों की पैकिंग की तारीख को मार्कर से बदला गया है। पता चला है कि इस बार डिपो में आए आटे की बोरियों पर पैकिंग की तारीख मार्च 2022 प्रिंट है, परंतु मार्कर से उस तारीख को काटकर मई 2022 कर दिया गया है। जबकि आटे की बोरी के नीचे साफ लिखा है कि इस आटे को 45 दिन में ही उपयोग किया जा सकता है। स्थानीय लोगों में इस सप्लाई आटे पर विभाग और उसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ रोष है।
इस बारे में डिपो होल्डर का कहना है कि उसने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया और एक उपभोक्ता ने उसका ध्यान इस और आकर्षित करवाया। लोगों का कहना है कि विभाग लोगों की सेहत से जानबूझकर खिलवाड़ कर रहा है।
बता दें कि ये मामला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग के गृह जिला का है। अब सवाल ये उठ रहे हैं कि जब सरकार के मंत्री के क्षेत्र में इस तरह की धांधलियां हो रही हों तो बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा। पिलहाल मामले की जांच की जा रही है। यहां ये भी बता दें कि यह आटा मंडी जिला की भांबला स्थित एक आटा मिल से सप्लाई किया गया है।







