शिमला: मिल्कफेड की टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। मिल्कफेड ने माल ढुलाई के लिए गाड़ी के टेंडर कॉल किए थे। टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने वाले ठेकेदार रमेश ने MILKFED के एसिटेंट कंट्रोलर तेजेश्वर शर्मा पर टेंडर में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। ठेकेदार के आरोप हैं कि अधिकारी ने अपने चहेते ठेकेदार को फायदा देने के लिए टेंडर प्रक्रिया का के नियमों का उल्लंघन किया है।
समय से पहले खोल दिए गए टेंडर
ठेकेदार रमेश ने बताया कि टेंडर खुलने के दिन का समय से पहले ही असिटेंट कंट्रोलर तेजेश्वर शर्मा ने टेंडर खोल दिए। उनकी गैर मौजूदगी में ही टेंडर उसे ठेकेदार को आवंटित कर दिया गया, जो नियमों के खिलाफ है। साथ ही अन्य ठेकेदारों के टेंडर के कागज भी फाड़ दिए गए। उन्होंने इस बारे में जब संबंधित अधिकारी से सवाल किया, तो अधिकारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार कर गाली-गलौज की। ठेकेदार का कहना है कि इस घटना का उसने ऑडियो रिकॉर्ड भी किया है।

रद्द हो सारी टेंडर प्रक्रिया
फिलहाल मामले की शिकायत MILKFED के MD को दे दी गई है। टेंडर प्रक्रिया में शामिल हुए ठेकेदार रमेश ने एमडी को मामले से अवगत करवाया है। ठेकेदार रमेश की मांग है कि गलत तरीके से की गई टेंडर प्रक्रिया को जल्द से जल्द रद्द किया जाए।







