होशियारपुर: गढ़शंकर तहसील के माहिलपुर थाना क्षेत्र के घूमियाला गांव में हत्या का मामला सामने आया है। मॉर्निंग वॉक से घर लौट रहे युवक की स्थानीय व्यक्ति ने देसी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी जब दूसरी गोली चला ही रहा था, तब घायल युवक गुरजीत सिंह ने हमलावर से हथियार छीन लिया। अपनी जान के डर से हमलावर मौके से फरार हो गया।
घायल गुरजीत सिंह ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस माहिलपुर थाने को सौंप दिया। घायल को पहले सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया। इसके बाद स्थिति को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल होशियारपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।







