हिमाचल में बढ़े एचपीएमसी के कार्टन के दाम पिछले साल के मुकाबले 15 फ़ीसदी तक एचपीएमसी ने बढ़ाएं कार्टन के दाम
सफेद कार्टन प्रति 20 किलो लगभग 68 से बढ़कर ₹75 सफेद और ब्राउन कार्टन प्रति 20 किलो ₹64 से बढ़कर ₹71 ब्राउन डबल वर्जन कार्टन 20 किलो ₹60 से बढ़कर ₹66 सफेद 10 किलो कार्टन ₹46 से बढ़कर ₹52 सफेद और ब्राउन 10 किलो कार्टन ₹43 से बढ़कर ₹50 तक कार्टन के दाम बढ़े हैं ।
वहीं दूसरी ओर ग्रेडिंग मशीन के ऊपर भी अब जीएसटी ज्यादा वसूला जाएगा पिछले वर्ष तक ग्रेडिंग मशीनों पर पांच पर्सेंट जीएसटी लगाया जाता था जिसे अब बढ़ाकर 18 % करने की तैयारी हो चुकी है 18 जुलाई से नई दरें लागू होगी इसके बाद 200000 की ग्रेडिंग मशीन पर बागवानों को ₹36000 अतिरिक्त देने होंगे।
बढ़ती कीमतों से बागवान खासे निराश हैं और विपक्ष भी अब इस पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।






