होशियारपुर दसूहा के नज़दीक पड़ते रंधावा में ए बी शुगर्स लिमिटेड मिल के सामने किसानों द्वारा धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों का कहना है की मिल के कारण इलाके का पानी ज़हरीला हो चुका है। अधिक जानकारी देते हुए किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब के सीनियर मीत प्रधान सुविन्दर सिंह चौताला ने बताया कि मिल मेनेजमेंट द्वारा शराब फैक्ट्री में से जो ज़हरीला केमिकल निकलता है उसे बोरवेल के ज़रिये जमीन में डाल दिया जाता है जिस कारण आसपास के इलाके का ज़्यादातर पानी जहरीला हो चूका है जिस वहज से भयानक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के आगुओं ने एक ट्यूबवेल की चलाकर दिखाया तो उसमें पानी की जगह पीले रंग का केमिकल निकल रहा था ।
चौताला का कहना है की पिछले लम्बे समय से मिल द्वारा पानी को दूषित किया जा रहा है परन्तु आज तक मिल मनेजमेंट के खिलाफ कोई करवाई नहीं हुई। धरने दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। वहीं किसान आगू परमजीत सिंह भुल्ला ने कहा की अगर प्रशासन इस मिल पर कारवाही नहीं करता तो यह धरना निरंतर जारी रहेगा और पंजाब के सभी ज़िलों में इसका असर देखने को मिलेगा।







