शिमला:- कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर एक ट्रेन पटरी से उतर गई रविवार दोपहर बाद ये वाकया सामने आया। तारादेवी से शोघी के बीच शिमला आ रही ट्रेन कार अचानक पटरी से उतर गई। हालांकि सूचना मिलने तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ ना ही कोई हताहत हुआ। इस रेल कर में पांच यात्री सवार थे। कालका-शिमला के बीच ट्रेनों का संचालन फिलहाल कुछ समय के लिए बाधित हुआ है , जल्द ही इसे संचालित किया जाएगा।





