पंजाब :- गढ़शंकर में सबसे बड़े गौशाला में लम्पी के साथ चार गायों की मौत।
भाजपा नेता निमिषा मेहता डेरा धुने लोगों के संरक्षण में चलाए जा रहे गौशाला में लम्पी के रोग से ग्रसित गायों का जायजा लेने पहुंची और गौशाला प्रबंधन से स्थिति का जायजा लिया.
मौके पर जानकारी देते हुए और पंजाब सरकार पर तीखे हमले करते हुए निमिषा मेहता ने कहा कि यह गोशाला इलाके की सबसे बड़ी गौशाला है और इसमें करीब 64 गायें थीं लेकिन चार गायों की मौत लम्पी बीमारी से हुई है।
इस रोग से करीब 20 गायें पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने विकास को अपने आंकड़ों में ही दिखा रही है , किसान और पशुपालन अपने पशुओं को खो रहे हैं और सरकार आलीशान इमारतों में बैठकर नीतियां बना रही है, लोगों को सब्जी का बगीचा दिखा रही है उन्होंने कहा कि आज तक इस गौशाला में सरकारी सहायता के नाम पर कुछ नहीं किया गया है, जबकि गौशाला प्रबंधन निजी चिकित्सकों से अपने खर्चे पर गायों का इलाज करवा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां अभी भी आधा दर्जन गायें बीमार हैं







