मंडी: हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है. चुनाव जितने नजदीक आ रहे है, प्रदेश की राजनीतिक पार्टीयां भी सक्रिय होती नजर आ रही है. आए दिन अलग अलग पार्टीयों के नेता बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हुए नजर आ रहे है. वहीं इस बार कांग्रेस और भाजपा को टक्कर देने आम आदमी मैदान में उतर गई है. आम आदमी हिमाचल में लोगों के दिल जितने के लिए आए दिन नई-नई घोषणाएं कर रही है.
विधानसभा के चुनावों के चलते पार्टी काफी सक्रिय होती नजर आ रही है. आम आदमी लोगों के विकास के लिए नई गारंटियां दे रहे हैं. इसे के चलते आने वाली 9 सितंबर को मंडी में प्रदेश की जनता को पांचवी गारंटी देने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम का आयोजन मंडी के संस्कृति सदन में किया जाएगा. आप का कहना है कि अगर आम आदमी पार्टी प्रदेश में बनती है तो सबसे पहले लोगों को दि गई गारंटियों को पूरा करेगी. आप ने हिमाचल प्रदेश के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, शहीद सम्मान और महिलाओं को गारंटी दी है और अब आप प्रदेश के लोगों को पांचवीं गारंटी देने जा रही है.







