करसोग:- तत्तापानी पंचायत के गांव किडिया जिसमें लगभग 25 घर है । यहां के 2 छात्रों व 1 छात्रा ने नीट 2022 की परीक्षा पास करके MBBS के लिए क्वालीफाई किया है ।
सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का विवरण इस प्रकार है :
1. गगनदीप कपिल पुत्र श्रीमती शकुंतला व कृष्ण लाल(प्राप्त अंक 603)
2. कार्तिक वर्मा पुत्र श्रीमती मीना व प्रेम लाल (प्राप्त अंक 563)
3. महक वर्मा पुत्री श्रीमती अनिता व सुरेश वर्मा (प्राप्त अंक 522)
बताते चले की 2 छात्र गगनदीप व कार्तिक स्थानीय विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी के पूर्व छात्र है ।।
सभी बच्चों की मेहनत रंग लाई है ।। समूचे तत्तापानी क्षेत्र में खुशी का माहोल है । लोक दर्पण तत्तापानी व सहपाठी छात्रों, उनके अभिभावकों ,विद्यालय परिवार, सभी ग्रामवासियों द्वारा छात्रों को शुभकामनाएं दीं।








