
ठियोग: हिमाचल प्रदेश के शिमला के ठियोग में बुधवार रात को एक एचआरटीसी बस हादसे की दुर्घटना सामने आई है. इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई हैं.
बस ठियोग के पटीनाल रोड पर गोदरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
आपको बता दें कि बस में केवल चालक ही था. मृतक चालक की पहचान विनोद ठाकुर 34 पुत्र ज्ञान सिंह ठाकुर निवासी गांव सिरू, महोग, तहसील ठियोग के तौर पर हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से रात भर भारी बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया ओर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ठियोग भेजा गया.घटना को लेकर ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने शोक जताया है.







