
शिमला– हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी थम नही रही है। आए दिन हिमाचल पुलिस भारी मात्रा में चरस और हेरोइन कब्जे़ में ले रहे हैं। काफी समय से बाहरी राज्यों से प्रदेश में नशा लाने की कोशिश जा रही है। जिसके चलते हिमाचल पुलिस नशा तस्करों के मनसूबों पर पानी फेरने का काम कर रही है। लेकिन प्रदेश में युवा पीढ़ी में चिट्टे का प्रयोग बढ़ता जा रहा है जो कि प्रदेश की पुलिस के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। कारण ये भी है कि हेरोइन की तुलना में ‘चिट्टा‘ सस्ता होता है, जिसके कारण नशे के आदी लोग इसका ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने एक युवक और युवती को 56.87 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
युवक व युवती से चिट्टा किया बरामद
शिमला के उपनगर संजौली में पुलिस ने सहारनपुर के एक युवक और युवती को 56.87 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह कामयाबी संजौली चौक पर गश्त के दौरान मिली है। संजौली चौकी पुलिस की टीम प्रभारी के साथ जब गश्त कर रही थी तभी ये दोनों युवक व युवती संदिग्ध हालत में घूम रहे थे। पुलिस ने दोनों की शक के आधार पर तलाशी ली तो इनके कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि ये दोनों टैक्सी में चंडीगढ़ से शिमला घूमने के तौर पर आए थे।
आरोपियों को गिरफ्तार कर शुरू की पुछताछ
पकड़े गए आरोपियों की पहचान निखिल शर्मा और प्रियंका सहारनपुर निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत ढली थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।ये आरोपी किन कारणो से शिमला आए थे इसका पता पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ के बाद ही चल पाएगा। पुलिस यह पता लगा रही है कि इन्होंने चिट्टा कहां से लिया और किस जगह पर इसकी सप्लाई होनी थी। पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है।





