
मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंड़ी में जिले का पहला केवल स्टेयड पुल बनकर तैयार हो गया है. सीएम जयराम ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया है और अब ये पुल जनता के लिए समर्पित कर दिया गया है. इस पुल के निमार्ण में 25 करोड़ रुपये की लागत आई है. पुल को बनाने के लिए चार साल का समय लगा है.
सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर ने जिले के द्रंग एवं सराज विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाले ब्यास नदी पर 25 करोड़ रुपये की लागत निर्मित केबल स्टेयड पुल का लोकार्पण करने के बाद हणोगी में जनसभा की और कहा कि उन्होंने वर्ष 2018 में इस पुल का शिलान्यास किया था और आज इसे जनता को समर्पित कर दिया गया है.
केबल पर टिका यह अपनी तरह का प्रदेश का पहला पुल है और इससे सराज तथा द्रंग के लोगों को आवागमन की और बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. साथ ही सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा. सराज और द्रंग के लोगों को पुल बनने से पंडोह नहीं जाना पड़ेगा और इससे 20 किलोमीटर दूरी कम होगी.







