
हमीरपुर– हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा विभन्नि विभागों में नौकरी के द्वार खोले गएं है। आयोग की तरफ से 1,728 पदों को भरने की अधिसूचना जारी की गई है। पदों को भरने के लिए 30 सितंबर से 29 अकतूबर तक आवेदन मांगे गए है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि विभिन्न श्रेणियों के पदों में आने वाले समय में विभागों के निर्देशानुसार 31 जनवरी 2023 तक वृद्धि और कमी की जा सकती है। अधि सूचना के अनुसार सबसे अधिक पद प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबी टी के 467 और एचआरटीसी में कंडक्टरों के 360 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा स्टेट सिविल सप्लाई का र्पोशनलि . में जूनियर ऑफिस असिस्टैंट अकाऊंटस पोस्ट कोड 1072 के 42 पद, हैल्थ एंड फैमिली वैल्फेयर में ऑप्रेशन थिएटर असिस्टैंट पो स्ट कोड 1073 के 162 पद, प्रारंभि क शिक्षा विभाग में जेबी टी अध्यापक पोस्ट कोड 1075 के 467 पद भरे जाएंगे। विद्युत विभाग धर्मशाला में जूनियर इंजीनियर इलैक्ट्रीकल पोस्ट कोड 1078 के 78 पद भरे जाएंगे।
किस विभाग में भरे जाएंगे कितने पद
आयोग पोस्ट कोड 1075 शिक्षा विभाग में जेबीटी शिक्षकों के 467 पद, पोस्ट कोड 1031 एचआरटीसी में कंडक्टर के 360 पद, पोस्ट कोड 1073 स्वास्थ्य विभाग में ओटी असिस्टेंट के 162 पद, पोस्ट कोड 1087 पुलिस सब इंस्पेक्टर के 28 पद भरे जाएंगे। पोस्ट कोड 1088 दमकल विभाग में फायरमैन के 79 पद, पोस्ट कोड 1078 राज्य बिजली बोर्ड में जेई के 78 पद, पोस्ट कोड 1072 खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम में जेओए के 42 पद व पोस्ट कोड 1036 राज्य ऑडिट विभाग में जूनियर ऑडिटर के 37 पद भरे जाने प्रस्तावित हैं।इसी तरह पोस्ट कोड 1025 आयुष विभाग में फार्मासिस्ट के 41 पद और हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा वोकेशन एंड औद्योगिक प्रशिक्षण सुंरदनगर में विभिन्न श्रेणियों के 165 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा अन्य विभागों में भी खाली पदों को भरा जाएगा।







