
ब्यूरो: बॉलीवुड के गलियारों में जब भी खूबसूरती की बात होती है तो हमें बहुत सी एक्ट्रेस की छवि दिखाई देती है. जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से सबका दिल जीता है. लेकिन अगर हम पिछले 60 और 70 के दशक की बात करें तो उसमें एक ऐसी एक्ट्रेस है जिनका नाम आशा पारेख यानी जिसे ‘जुबली गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है.
मनोरंजन जगत की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. 60 और 70 दशक की इस एक्ट्रेस को सबसे प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में बहुत सी बेहतरीन फिल्में की है. भारतीय सिनेमा में पिता के रूप में जाने जाते दादा साहब फाल्के पुरस्कार इस साल आशा पारेख को दिया जाएगा. पिछले साल इस अवॉर्ड से रजनीकांत को सम्मानित किया गया था.
इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को दी. उन्होंने कहा कि दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को 2020 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार को भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान माना जाता है. भारतीय सिनेमा जगत आज जिस मुकाम पर है इसे वहां तक लाने में आशा पारेख का बहुत बड़ा योगदान रहा है.





