
अनुपमा/ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे ही सियासी हल-चल तेज होती दिखाई दे रही है. चुनावों को देखते हुए भाजपा अपने मिशन रिपीट को आगे लेकर जा रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस चुनावों से पहले ही ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए दिखाई दे रही है.
इसी के चलते आज हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस पार्टी को एक नया झटका लगा है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा है. इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने की खबरें लगातार आ रही हैं. इसमें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पवन कुमार काजल और कांग्रेस के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह राणा भी भाजपा में शामिल हो गए थे.
हर्ष महाजन ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली है. आपको बता दें कि हर्ष महाजन कांग्रेस पार्टी का हिमाचल में एक बड़ा चेहरा रहे हैं. हर्ष वर्ष 1993 से 2007 तक तीन बार चंबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे थे. इसी के चलते कांग्रेस के ऊपर खतरे के बादल मड़राते हुए दिखाई दे रहे है. ऐसे में सवाल ये है कि चुनाव नजदीक है और कांग्रेस ऐसे हालातों में क्या करेगी.







