
पंजाब:भगवंत मान सरकार की तरफ से बुलाए गए विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है और विधानसभा में पहले ही दिन गवर्नर को बिना बताए लाए गए विश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष का हंगामा जारी है . बता दें कि कल विश्वास प्रस्ताव लाने के बाद भाजपा विधायकों ने सेशन से वॉक आउट कर लिया था.
वहीं विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग रही है. कांग्रेसी से नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा का कहना है कि आप द्वारा पंजाब गवर्नर को GST, बिजली और पराली के मुद्दों पर चर्चा का एजेंडा देकर विश्वास मत बिना बताए लाया गया जो बिलकुल गलत था. सेशन के पहले दिन हंगामे के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोटस ऑपरेशन को लेकर भाजपा के साथ साथ कांग्रेस पर उनका साथ देने का आरोप लगाया.
आज सत्र की कार्यवाही के दौरान GST, बिजली और पराली के मुद्दों पर चर्चा होनी प्रस्तावित है लेकिन हंगामे के बीच यह चर्चा हो पायेगी या नहीं, यह देखना होगा.







