अनुपमा/ब्यूरो: बुधवार देर रात जम्मू के उधमपुर जिले में एक बस में हुए पहले धमाके से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. इस धमाके में 2 लोग घायल हो गए. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि ये दमाके तब हुए है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाले है.
वे 3 से 5 अक्टूबर तक जम्मू कश्मीर के दौरे पर होंगे और अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इससे पहले ये दौरा 30 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रस्तावित था. लेकिन जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में पिछले आठ घंटे के अंदर दो बम विस्फोट हुए जिसके चलते दौरे की तारीख बढ़ा दी गई.
दूसरा धमाका एक बस में ठीक उसी तरीके से हुआ जैसा बुधवार शाम उधमपुर के एक पेट्रोल पंप में खड़ी बस में हुआ था. हालांकि, कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि गृह मंत्री के दौरे से पहले इस तरह की गतिविधियों और अलगाववादी ताकतों का फिर से सक्रिय होना देश के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर सकती है.







