
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज हमीरपुर सवालों के घेरे में आ गया है. जहां पर एक नवजात बच्ची की गलत टीका लगाने से मौत हो गई है. बात दें कि परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची बिल्कुल ठीक थी और वह डॉक्टर से छुट्टी लेने गए थे.
परिजनों ने यह भी दावा किया है कि जो टीका किसी अन्य बच्चे को लगाया जाना था वह गलती से मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने उनकी बेटी को लगा दिया जिससे उनकी बच्ची की मौत हो गई. बता दें कि यह मामला वीरवार देर रात का है जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है. मामले में आगामी छानबीन की जा रही है.







