
इस बार आपके त्योहारों के सीज़न की मिठास हो सकती है कम. RBI ने लगातार चौथा बार रेपो रेट (Repo Rate)बढ़ाने का फैसला लिया है. इस फैसले के कारण ईमाई और महंगे हो सकते है. आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए रेपो रेट को 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया है. आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक ( RBI Monetary Policy Meeting) के बाद गर्वनर शक्तिकांत दास ने ये ऐलान किया है. यानि अब पांच महीने में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है.
4 बार में 1.90% की बढ़ोतरी
वित्त वर्ष 2022-23 में आरबीआई महंगाई बढ़ने के बाद लगातार चौथी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में होती है. इस वित्त वर्ष की पहली मीटिंग अप्रैल में हुई थी. तब RBI ने रेपो रेट को 4% पर स्थिर रखा था. लेकिन RBI ने 2 और 3 मई को इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर रेपो रेट को 0.40% बढ़ाकर 4.40% कर दिया था।.
8 जून को 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई इसके बाद अगस्त में फिर से 50 बेसिस प्वाइंट रेपो रेट बढ़ा दिया गया. और 30 सितंबर, 2022 को फिर से रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी गई. आरबीआई के इस फैसले के बाद रेपो रेट में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. आरबीआई के लेटेस्ट फैसले के बाद निजी से लेकर सरकारी बैंक कर्ज महंगा कर सकते हैं.







