
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल उस समय हमले से दहल गई जब सुबह एक एजुकेशन इंस्टीट्यूट में आत्मघाती विस्फोट किया गया.
इस फिदायीन हमले में 19 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हुए हैं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जादरान ने कहा कि हमला एक शिक्षा संस्थान में हुआ जहां एक प्रवेश परीक्षा हो रही थी.रिपोर्ट में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है, अस्पताल के एक अज्ञात सूत्र ने मृतकों की संख्या 23 बताई, जबकि तालिबान के एक सूत्र ने दावा किया कि यह 33 है. हालांकि इस आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी अब तक किसी आतंकवादी समूह ने नहीं ली है.
बताया जा रहा है कि आज सुबह यह हमला अफगान के वेस्टर्न इलाके में हुआ है, जो शिया बहुल इलाका है. गौरतलब है कि अफगान में लगातार शिया मुस्लिमों को आतंकी अपना निशाना बना रहे हैं. काबुल में हाल ही के हफ्तों में हुए हमलों में दर्जनों लोगों की जान गई है. इस महीने की शुरुआत में, रूसी दूतावास के पास एक आत्मघाती विस्फोट में मारे गए छह लोगों में से दो रूसी दूतावास के कर्मचारी थे, और अगस्त में शाम की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए.







