
मुस्कान,खबरनाउ
चंडीगढ़- 8 अकतूबर, इंडियन एयर फोर्स (आइएएफ) दिवस के कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ के सुखना लेक पर होने वाला है। इस अवसर पर इंडियन एयर फोर्स (आइएएफ) चंडीगढ़ में एयर शो करने जा रही है। भारतीय वायु सेना के मेगा एयर शो का आयोजन पहली बार चंडीगढ़ में होने जा रहा है। पहली बार एयर फोर्स डे पर यह एयर शो गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से बाहर आयोजित होगा।चंडीगढ़ में एयर शो 8 अक्टूबर को होगा, लेकिन शहरवासी एक नहीं दो दिन एयर शो ता लुत्फ उठा सकते हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु होंगी मुख्य मेहमान
भारतीय वायु सेना दिवस के मौके पर चंडीगढ़ में होने वाले एयर फोर्स शो में तीनों सेनाओं के कमांडर इन चीफ व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी। इनके अलावा कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित, सलाहकार धर्मपाल, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर, मेयर सरबजीत कौर के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे।राष्ट्रपति के आगमन को लेकर चंडीगढ़ के सभी आईएएस-आईपीएस व अन्य अधिकारियों की छुट्टियां 3 से 9 अक्तूबर तक रद्द कर दी गई हैं।
वायु सेना ने शुरू का अभ्यास
वायु सेना ने चंडीगढ़ में एयर शो को लेकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। दिन में आसमान में फाइटर जेट उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। एयर फोर्स के लड़ाकू जहाजों की आवाज आसमान गूंज रही है। बीते 3-4 दिन से शहर में वायु सेना की प्रैक्टिस चल रही है। एयर फोर्स की यह प्रैक्टिस अब 8 अक्टूबर तक रोजाना होगी।सुखना लेक पर भी बड़ी संख्या में लोग अभ्यास को देखने के लिए पहुंचे। इस अभ्यास में वायु सेना के राफेल, चिनूक, सारंग हेलिकॉप्टर व अन्य विमानों ने अपने करतब दिखाए।







