
सोनिया, खबरनाउ
भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है। भारतीय ट्विटर यूजर्स के लिए यह ट्विटर अकाउंट ब्लॉक रहेगा। बताया जाता है की पिछले दिनों पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट से PFI बैन के खिलाफ कई ट्वीट किए गए थे जिसकी वजह से इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
देश विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है। दरअसल, भारत में कई ऐसे संगठन हैं जो पाकिस्तान के संपर्क में रहते हैं और यहां आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) और ईडी (ED) समेत अन्य एजेंसियों ने पीएफआई से जुड़े कई संगठनों पर छापेमारी कर उसे बैन किया था और जांच अभी भी जारी है।







