
अनुपमा/खबरनाउ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल के बिलासपुर दौरे पर आ रहे है जिसके चलते प्रदेश में तैयारियां तेज हो गई है. मोदी राज्य के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान एम्स का शुभारंभ करने के साथ हाइड्रो कालेज का उद्घाटन भी करेगें.
247 एकड़ जमीन पर करीब 1500 करोड़ लागत से तैयार एम्स के लोकार्पण के बाद 150 बेड के साथ आईपीडी सेवाएं शुरू होंगी. इसमें स्पेशल व सुपर स्पेशियलिटी बैड भी होंगे. दो ऑपरेशन थियेटर तैयार हैं. एम्स में अगस्त, 2022 से 40 बीएससी नर्सिंग, 10 बीएससी एमएलटी, पांच बीएससी डायलिसिस टेक्रोलॉजी, पांच बीएससी रेडियोलॉजी और इमेजिंग टेक्रोलॉजी के छात्रों की क्षमता के साथ नर्सिंग व पैरामेडिकल पाठयक्रम शुरू करने की योजना है.
बता दें कि इसके साथ ही मोदी कुल्लू के दशहरे में भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में भी शिरकत करेगें. देवभूमि कुल्लू एंव रघुनाथ की नगरी ढालपुर में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव में 5 अक्टूबर को मोदी आ रहे है. जहां प्रधानमंत्री मोदी को तोहफे में लकड़ी से बना बिजली महादेव का मंदिर का प्रतीक दिया जाएगा. कुल्लू दौरे के चलते सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है.
भाजपा हिमाचल प्रदेश के सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों से जनता को लामबंद करने का काम कर रही है. प्रधानमंत्री की दहाड़ से हिमाचल में मिशन रिपीट का नया मार्ग प्रशस्त होगा. हिमाचल प्रदेश में आगामी आम चुनाव में भाजपा निश्चित रूप से जीत नजर आ रही है.







