
शिमला: देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश अभी भी जारी है. वही अगर बात करें हिमाचल प्रदेश की तो पहाड़ों में एक बार फिर मौसम अपना मिजाज बदलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल में 4 से 7अक्टूबर तक प्रदेश के कई भागों में बारिश होने का पूर्वानुमान है.
अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान किन्नौर और लोहौल-स्पीति 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना और बिलासपुर में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.







