
सोनिया/ खबरनाउ:पंजाब के किसानों ने आज राज्य और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ आज यानी 3 अक्टूबर को 3 घंटों (12 बजे से 3 बजे तक) के लिए रेलवे ट्रैक रोककर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि किसानों का यह विरोध मुश्तरका मलकान जमीनों के लिए बने कॉमन विलेज लैंड एक्ट 1961 में किए गए संशोधन के खिलाफ है. किसान अमृतसर के वल्ला फाटक पर प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे तकरीबन 25 से ज्यादा ट्रेनों के रुट प्रभावित हुए हैं.
किसानों का आरोप है कि सरकार एक्ट में संशोधन करके आने वाले समय में प्राइवेट बड़े घरानों को जमीन दे सकती है. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवण सिंह पंधेर ने जानकारी दी कि वे तकबरीबन 10 बजे वल्ला फाटक के पास इकट्ठा होंगे. 12 बजे किसान रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे और तकरीबन 3 बजे तक राज्य व केंद्र सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन से से शान-ए-पंजाब, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी, मुम्बई अमृतसर, जम्मू तवी, सच्चखंड साहिब आदि मुख्य ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.







