
मुस्कान, खबरनाउ
गृहमंत्री अमित शाह 3 दिन के जम्मू-कशमीर के दौरे पर है। 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक होने वाले इस दौरे में आज अमित शाह कटड़ा में मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे हैं। इस दौरान मां भगवती से उन्होंने शांति और समृद्धि की कामना की। साथ ही अमित शाह आज राजोरी में 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। राजोरी में जनसभा स्थल पर दूर-दूर से लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं।
अमित शाह आज कई परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।यहां पहुंचने के साथ ही राजभवन में उन्होंने कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनीं।
विभिन्न समुदाय के लोगों से की मुलाकात
अमित शाह ने जम्मू सिख समुदाय के सदस्य राजपूत, पहाड़ी और गुज्जर बखरवाल से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी दी।अमित शाह से मिलने आए डोगरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि, वे महाराजा हरि सिंह की जयंती पर छुट्टी घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं,जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाया।
राजौरी में परियोजनाओं की घोषणा
गृह मंत्री आज जम्मू को 1900 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा देंगे। साथ ही राजोरी की रैली में जम्मू संभाग के लिए 1900 करोड़ रुपये के 167 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।जम्मू-कश्मीर के लिए डिजिटल जेएंडके का लोगो और टैगलाइन का शुभारंभ करने के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी के 250 नागरिक सुविधाओं को ऑनलाइन करेंगे। 920 किमी के 128 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिस पर 1111.96 करोड़ रुपये खर्च होगा।
पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की घोषणा की संभावना
रैली में पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की घोषणा की संभावना से राजोरी व पुंछ जिले में भारी उत्साह है। रैली को संबोधित करने के बाद वे जम्मू आ जाएंगे और कन्वेंशन सेंटर में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।







